जयपुर. अरब सागर से उठा चक्रवात तौकते ने सोमवार रात से ही राजस्थान के कई जिलों में एंट्री कर दी है, जिसे देखते हुए डिस्कॉम ने भी पूरी तैयारी कर ली है और बिजली आपूर्ति को लेकर कंट्रोल रूम बनाए हैं. इन कंट्रोल रूम में जूनियर इंजीनियरों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर तैनात है.
तीनों डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों ने सभी चीफ इंजीनियरों व अधीक्षण अभियंताओं को सचेत रखने व लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा लगातार सभी चीफ इंजीनियरों और अधीक्षण अभियंताओं से सिस्टम का फीडबैक ले रहे हैं.