राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वॉरियर्स के डर और असुरक्षा को खत्म करने के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम - control room for corona warrior safety

कोरोना वॉरियर्स पर आय दिन हो रहे हमलों पर निगरानी अब कंट्रोल रूम से रखी जाएगी. इसकी जानकारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम ने दी है.

राजस्थान की खबर, जयपुर की खबर, control room for corona warrior safety, control room for corona warriors
कोरोना वॉरियर्स के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम

By

Published : May 2, 2020, 12:34 PM IST

जयपुर.कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अभय कमांड सेंटर में जयपुर कमिश्नरेट के चारों जिलों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जो भी व्यक्ति कोरोना वॉरियर्स पर हमला कर रहा है, उसकी शिकायत कंट्रोल रूम पर प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही राजधानी में गश्त करने वाली तमाम मोबाइल पार्टी और पुलिस की चेतक भी इस कंट्रोल रूम पर हर गतिविधि को लेकर अपडेट दे रही है.

कोरोना वॉरियर्स के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. राजधानी जयपुर में अब तक मेडिकल टीम पर हमले की एक और पुलिस टीम पर हमले की दो घटनाएं घटित हो चुकी हैं. जिसमें तमाम आरोपियों को नेशनल डिजास्टर एंड मैनेजमेंट एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें-कोटा: आशा सहयोगिनियों ने चलती बस में ही करवाया प्रसव

कमिश्नर ने कहा कि सर्वे करने वाली और सैंपल कलेक्ट करने वाली तमाम मेडिकल टीम को किसी भी तरह की समस्या आने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा गया है. वहीं जो मोबाइल पार्टी और पुलिस टीम मेडिकल टीम के साथ सर्वे के दौरान जुटी हुई है, उन्हें भी कानून हाथ में लेने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details