जयपुर.कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अभय कमांड सेंटर में जयपुर कमिश्नरेट के चारों जिलों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जो भी व्यक्ति कोरोना वॉरियर्स पर हमला कर रहा है, उसकी शिकायत कंट्रोल रूम पर प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही राजधानी में गश्त करने वाली तमाम मोबाइल पार्टी और पुलिस की चेतक भी इस कंट्रोल रूम पर हर गतिविधि को लेकर अपडेट दे रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. राजधानी जयपुर में अब तक मेडिकल टीम पर हमले की एक और पुलिस टीम पर हमले की दो घटनाएं घटित हो चुकी हैं. जिसमें तमाम आरोपियों को नेशनल डिजास्टर एंड मैनेजमेंट एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.