राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नियुक्ति की मांग को लेकर संविदा Nursing कर्मियों ने डिप्टी CM से की मुलाकात, प्रोविजनल सूची जारी होने का मिला आश्वासन

संविदा पर कार्यरत नर्सिंगकर्मियों उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मांग की है कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र पर अमल करते हुए कार्यरत संविदाकर्मियों को नर्सिंगकर्मियों के पद पर नियुक्ति दें. जिसको लेकर सचिन पायलट ने आश्वासन दिया और साथ ही उनकी मंत्री रघु शर्मा से बात भी करवाई.

Sachin Pilot, संविदा कर्मी
सचिन पायलट से संविदा कर्मियों की गुहार

By

Published : Nov 27, 2019, 8:02 AM IST

जयपुर.राजस्थान के संविदा पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पायलट को बताया कि नर्सेज भर्ती 2018 जिसका विज्ञापन 30 मई 2018 को जारी हुआ था और राजस्थान के तमाम संविदा पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों का एमएनआईटी से दस्तावेज सत्यापन भी किया जा चुका है. लेकिन अब तक उनकी अस्थाई सूची जारी नहीं की है.

सचिन पायलट से संविदा कर्मियों की गुहार

संविदा कर्मियों ने बताया कि सूची जारी नहीं होने के चलते अब तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है. नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में नर्सिंग कर्मियों को भर्ती देने की बात कही थी और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी आश्वासन दिया है. इसके साथ ही इन नर्सिंग कर्मियों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी प्रोविजनल सूची जारी नहीं होती है तो संविदा कर्मियों के पास सड़क पर उतरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा.

पढ़ें: संविधान दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से सराबोर हुआ विधानसभा भवन

वहीं शाम होते-होते इस मामले में नर्सिंग कर्मियों की सचिन पायलट की मध्यस्थता करने पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मीटिंग हुई. उसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही एएनएम नॉन टीएसपी व जीएनएम नॉन टीएसपी की प्रोविजनल सूची जल्द जारी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details