जयपुर.राजस्थान के संविदा पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पायलट को बताया कि नर्सेज भर्ती 2018 जिसका विज्ञापन 30 मई 2018 को जारी हुआ था और राजस्थान के तमाम संविदा पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों का एमएनआईटी से दस्तावेज सत्यापन भी किया जा चुका है. लेकिन अब तक उनकी अस्थाई सूची जारी नहीं की है.
संविदा कर्मियों ने बताया कि सूची जारी नहीं होने के चलते अब तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है. नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में नर्सिंग कर्मियों को भर्ती देने की बात कही थी और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी आश्वासन दिया है. इसके साथ ही इन नर्सिंग कर्मियों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी प्रोविजनल सूची जारी नहीं होती है तो संविदा कर्मियों के पास सड़क पर उतरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा.