जयपुर. राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सरकार को बेरोजगारों के विरोध का सामना करना पड़ा. व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े संविदा कर्मियों ने स्कूलों में नियुक्ति, 18 महीने का वेतन और नियुक्ति बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षा संकुल में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए हैं. जिनमें से तीन प्रदर्शनकारी पास ही स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल और आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया.
इस बीच प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनी. प्रदर्शनकारियों के कहना है कि व्यवसायिक शिक्षा के लिए स्कूलों में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से उन्हें लगाया गया था. प्लेसमेंट एजेंसी ने 18 महीने से वेतन नहीं दिया है. इस बीच कोरोना काल में उन्हें हटा दिया गया है.