जयपुर.अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मी गुरुवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज समेत राज्य के सभी अस्पतालों के ठेका कर्मी गुरुवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. फिलहाल, ठेकाकर्मियों के मुताबिक, उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में पहले भी सरकार को अवगत करवा चुके हैं.
ठेका कर्मियों का कहना है कि हमने कुछ महीने पहले भी सरकार को कार्य बहिष्कार के माध्यम से अवगत करवाया था कि प्रदेश में ठेका प्रथा को समाप्त किया जाए. लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. इसी के चलते गुरुवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ठेका कर्मी इससे पहले लगातार अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, बावजूद इसके उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं. ऐसे में आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार जैसा बड़ा कदम उठाया गया है.