जयपुर.सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और इससे संबद्ध सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत ठेकाकर्मियों ने मंगलवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सामने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. ठेकाकर्मियों की मांग है की उनको जो भी वेतन दिया जाए वो डायरेक्ट उनके एकाउंट में दिया जाए, ठेकेदार के माध्यम से नहीं. साथ ही उन्हें परमानेंट किया जाए. लेकिन लंबे समय से अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं.
जिसके बाद ठेकाकर्मियों ने SMS मेडिकल कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत ठेकाकर्मी लंबे समय से अपनी मांगे सरकार के सामने रख रहे हैं लेकिन बावजूद इसके इनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा पिछले 15 से 20 वर्षों से ठेका कर्मचारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है.