राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकारी अस्पतालों के ठेका कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

एसएमएस मेडिकल कॉलेज और इससे संबद्ध सभी सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले ठेका कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. ठेकाकर्मियों की मांग है कि उनको फिक्स सैलरी डायरेक्ट एकाउंट में दी जाए. सरकार सीधी भर्ती निकालकर इन कर्मचारियों को नियमित करे.

Rajasthan News,  Sawai Mansingh Medical College,  SMS Medical College,  contract employees of government hospitals protest,  contract employees of government hospitals
सरकारी अस्पतालों के ठेका कर्मचारियों ने नियमित करने और फिक्स वेतन देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 18, 2020, 3:43 PM IST

जयपुर.सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और इससे संबद्ध सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत ठेकाकर्मियों ने मंगलवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सामने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. ठेकाकर्मियों की मांग है की उनको जो भी वेतन दिया जाए वो डायरेक्ट उनके एकाउंट में दिया जाए, ठेकेदार के माध्यम से नहीं. साथ ही उन्हें परमानेंट किया जाए. लेकिन लंबे समय से अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं.

कर्मचारियों ने धरने पर बैठने की दी चेतावनी

जिसके बाद ठेकाकर्मियों ने SMS मेडिकल कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत ठेकाकर्मी लंबे समय से अपनी मांगे सरकार के सामने रख रहे हैं लेकिन बावजूद इसके इनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा पिछले 15 से 20 वर्षों से ठेका कर्मचारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है.

पढ़ें:नैनवां: ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे-34 पर लगाया जाम, SDM को सौंपा गया

प्लेसमेंट एजेंसियां कर्मचारियों के वास्तविक वेतन से सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स के नाम पर एक मोटी रकम काट रही है, जो गलत है. सरकार सीधी भर्ती निकालकर इन कर्मचारियों को नियमित करे और कर्मचारियों को ठेकेदारों के शोषण से मुक्त करवाए. इसके अलावा नियमित नियुक्ति होने तक सभी ठेका कर्मचारियों को चिकित्सा और नर्सिंगकर्मियों के समान ही फिक्स वेतन दिया जाए. वहीं चिकित्सा विभाग वार्षिक निविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संघर्ष संयोजक नाथू सिंह गुर्जर ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो 21 अगस्त से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत ठेका कर्मचारी अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details