जयपुर.उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder Case) के बाद प्रदेश भर में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी. लेकिन राजधानी जयपुर में ही ये प्रभावी रूप से लागू नहीं हो पा रही है. धारा 144 लगने के बाद जयपुर में ऐसे कई राजनीतिक और सामाजिक विरोध प्रदर्शन हुए जो अब तक जारी हैं. मंगलवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जवाहर सर्किल पर आतंकवाद और देश-विरोधी घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया.
फाउंडेशन की ओर से केवल जयपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें बढ़ते आतंकवाद और देश विरोधी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाई गई. फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी के नेतृत्व में जयपुर के जवाहर सर्किल पर प्रदर्शन किया गया. जिसमें भाजपा नेत्री और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने कन्हैया लाल हत्याकांड का भी विरोध किया और घटना को आतंकवादी करार देते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.