राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा बजट, सब्जियों के दाम आसमान पर...आम आदमी की टूटी कमर - Petrol diesel price hike

देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में सब्जियों के दाम में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आम आदमी की कमर टूट गई है.

Continuous increase in the prices of vegetables
सब्जियों के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी

By

Published : Oct 7, 2021, 5:39 PM IST

जयपुर. पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार तेल कंपनियां बढ़ोतरी कर रही हैं. इस कारण आम जनता के जीवन में रोजमर्रा में काम आने वाले सामानों की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं. वहीं, पेट्रोल और डीजल के साथ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जयपुर की मंडी में भी सब्जियां अधिक कीमत पर बिक रहीं हैं. वहीं आम जनता लगातार बढ़ती कीमतों के चलते सब्जियां खरीदने से परहेज कर रहे हैं.

पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों और बिगड़ते मौसम के चलते मुहाना मंडी में सब्जियों के भावों में तेजी आई है. मुहाना मंडी में गुरुवार को धनिया 100 से 120 रुपए किलो बिका. टमाटर के भावों में भी तेजी देखने को मिली. 20 दिन पहले 10 से 12 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर के भाव गुरुवार को 30 से 35 रुपये किलो रहे. इसी तरह से नींबू का भाव भी दोगुना हो गए. नींबू 50 से 52 रुपये किलो में बिका. फूल गोबी के दाम 25 से 30 रुपये किलो, पत्तागोभी 16 से 18 रुपये किलों और पालक का भाव 15 से 20 रुपये किलो रहे.

सब्जियों के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी

पढ़ें.कांग्रेस ने शक्तावत परिवार पर फिर जताया भरोसा, वल्लभनगर में इस बार प्रीति पर खेला दांव

मुहाना मंडी में अदरक के भाव 50 से 55 रुपये किलो, लोकी 12 से 15 रुपये किलो, ग्वार फली का भाव 50 से 60 रुपये किलो, हरी मिर्च का भाव 20 से 22 रुपये किलो रहा. मुहाना सब्जी मंडी अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के कारण किराया भाड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. इससे सब्जियों के दामों में तेजी आई है.

दूसरी ओर महाराष्ट्र नासिक और कई अन्य स्थानों पर भारी बारिश के चलते भी टमाटर और प्याज सहित अन्य सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. यहां से टमाटर प्याज की आवक घटी है, इसलिए भी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. राहुल तंवर ने कहा कि आने वाले दिनों में भी सब्जियों के भावों में और तेजी देखने को मिलेगी. जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details