जयपुर. पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार तेल कंपनियां बढ़ोतरी कर रही हैं. इस कारण आम जनता के जीवन में रोजमर्रा में काम आने वाले सामानों की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं. वहीं, पेट्रोल और डीजल के साथ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जयपुर की मंडी में भी सब्जियां अधिक कीमत पर बिक रहीं हैं. वहीं आम जनता लगातार बढ़ती कीमतों के चलते सब्जियां खरीदने से परहेज कर रहे हैं.
पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों और बिगड़ते मौसम के चलते मुहाना मंडी में सब्जियों के भावों में तेजी आई है. मुहाना मंडी में गुरुवार को धनिया 100 से 120 रुपए किलो बिका. टमाटर के भावों में भी तेजी देखने को मिली. 20 दिन पहले 10 से 12 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर के भाव गुरुवार को 30 से 35 रुपये किलो रहे. इसी तरह से नींबू का भाव भी दोगुना हो गए. नींबू 50 से 52 रुपये किलो में बिका. फूल गोबी के दाम 25 से 30 रुपये किलो, पत्तागोभी 16 से 18 रुपये किलों और पालक का भाव 15 से 20 रुपये किलो रहे.
पढ़ें.कांग्रेस ने शक्तावत परिवार पर फिर जताया भरोसा, वल्लभनगर में इस बार प्रीति पर खेला दांव