राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा - पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा

कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. जहां पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल 33 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़े, Price of petrol and diesel increased in Rajasthan
राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़े

By

Published : May 7, 2021, 10:24 AM IST

जयपुर.कोविड-19 संक्रमण के बीच तेल कंपनियों की ओर से बीते कुछ दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा किया जा रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल 97 रुपये लीटर और डीजल 90 रुपये लीटर से ऊपर पहुंच चुका है. इसका सीधा असर कोरोना का दंश झेल रही आम जनता पर पड़ रहा है.

तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल पर एक बार फिर 29 पैसे और डीजल 33 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 97.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.33 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा और सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रोज बदल रही थी.

पढ़ें-Jalore : 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को निकाला गया सुरक्षित बाहर

वहीं चुनाव खत्म होते ही सरकार ने एक बार फिर से तेल के दामों में बढ़ोतरी शुरु कर दी है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाकर पहले से ही परेशान जनता को राहत देने की बात कही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details