जयपुर.कोविड-19 संक्रमण के बीच तेल कंपनियों की ओर से बीते कुछ दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा किया जा रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल 97 रुपये लीटर और डीजल 90 रुपये लीटर से ऊपर पहुंच चुका है. इसका सीधा असर कोरोना का दंश झेल रही आम जनता पर पड़ रहा है.
तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल पर एक बार फिर 29 पैसे और डीजल 33 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 97.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.33 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा और सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रोज बदल रही थी.