राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

10 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने पर बनाए जाएंगे कंटेनमेंट जोन, मेडिकल टीम के साथ ACP रहेंगे तैनात - जयपुर में कोरोना वायरस केस

जिन इलाकों में 10 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे हैं, वहां प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाने की बात कही गई है. इसके लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मिलकर काम कर रही है. इस टीम एसीपी भी रहेंगे. वहीं इलाके में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लगातार बनी रहे, इसका भी पूरा ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है.

contentment zone in jaipur, corona virus case in jaipur
10 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने पर बनाएं जाएंगे कंटेनमेंट जोन

By

Published : Dec 6, 2020, 4:59 PM IST

जयपुर.जिन इलाकों में 10 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे हैं, वहां प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाने की बात कही गई है. कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मिलकर काम कर रही है. इस टीम एसीपी भी रहेंगे. जिन इलाकों में सर्वाधिक संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे हैं. उस इलाके को चिन्हित किया जा रहा है. फिर एक निर्धारित परिधि के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इस दौरान इलाके में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लगातार बनी रहे, इसका भी पूरा ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है.

10 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने पर बनाएं जाएंगे कंटेनमेंट जोन

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि कंटेनमेंट जोन को लेकर जिला प्रशासन के साथ जयपुर पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम मिलकर काम करेगी. जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा, वहां बैरिकेड लगाकर रास्तों को सील किया जाएगा. इसके साथ ही इलाके में सभी लोगों की कोरोना जांच कराने के लिए मेडिकल टीम के साथ पुलिसकर्मी घर-घर जाकर सैंपल कलेक्ट करने में मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें-सीकर से शुरू हुआ किसान आंदोलन, गोविंद सिंह डोटासरा ने PM Modi को बताया पाखंडी

वहीं इलाके में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति लगातार बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर काम करेंगे. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद भी इलाके में अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कंटेनमेंट जोन में एसीपी स्तर के अधिकारी को तमाम व्यवस्थाओं का संचालन बनाए रखने के लिए और जिला प्रशासन और मेडिकल टीम का सहयोग करने के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details