राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दर्दनाक हादसा: कंटेनर ने ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर, जिंदा जला चालक

जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग ( Jaipur Delhi NH Accident) की साहबी नदी की पुलिया पर ये हादसा हुआ. हादसे में टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक ने दम तोड़ (Container driver charred to death) दिया. हादसा आज सुबह हुआ. चालक जयपुर से दिल्ली जा रहा था.

Jaipur Delhi NH Accident
जिंदा जला चालक

By

Published : May 4, 2022, 10:56 AM IST

विराटनगर (जयपुर). क्षेत्र के भाब्रू थाने के अंतर्गत एक कंटेनर चालक ने ट्रेलर के पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी. जिसके बाद अचानक कंटेनर ने आग पकड़ ली. हादसे के बाद कंटेनर केबिन में चालक फंस गया. निकल नहीं पाया और जिंदा जल (charred to death after hitting Trailer) गया. चालक जयपुर से दिल्ली एक कंसाइनमेंट लेकर जा रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और जानकारी जुटाई.

जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि कंटेनर में तंबाकू भरकर नीमराणा के रहने वाले ड्राइवर राजेंद्र कुमार शर्मा जयपुर से दिल्ली (Delhi Jaipur NH Accident) की ओर जा रहे थे. तभी आज सुबह करीब 7:00 बजे अचानक उनका कन्टेनर कोटा स्टोन भरकर आगे चल रहे ट्रेलर से भिड़ गया. कंटेनर व ट्रेलर की भिड़ंत होते ही कंटेनर के केबिन में आग (Fire broke out after tanker and trailer collision) लग गई. जिससे चालक राजेंद्र कुमार शर्मा जिंदा जल गए.

ट्रेलर कंटेनर की टक्कर में जिंदा जला चालक

पढ़ें-टैंकर और ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला

आग इतनी प्रचण्ड थी मौके पर पहुंची दमकल ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया. बाद में केबिन में फंसे चालक का झुलसा शव मिला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने अपनी तरीके से आग बुझाने की कोशिश की. लोग खेतों लगे ट्यूबवेल से आग बुझाने का प्रयास करते रहे. लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका. हादसे के बाद हाइवे पर काफी लंबा जाम लग गया. बाद में पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए कंटेनर को क्रेन की सहायता से हटाकर जयपुर दिल्ली यातायात चालू कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details