राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जगतपुरा गेटोर रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं - Jaipur News

उत्तर पश्चिम रेलवे के जगतपुरा गेटोर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण के बाद इस रेलवे स्टेशन का स्वरूप पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा. वहीं यात्रियों को भी अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी.

जयपुर न्यूज, जगतपुरा गेटोर रेलवे स्टेशन पर निर्माण, Construction at Jagatpura Gator Railway Station
जगतपुरा रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप

By

Published : Oct 8, 2020, 9:42 PM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के जगतपुरा गेटोर रेलवे स्टेशन का स्वरुप पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा. फिलहाल स्टेशन पर निर्माण कार्य युद्ध स्तर किया जा रहा है. जिसके बाद रेलयात्रियों को जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन की तर्ज पर यहां भी कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी.

जगतपुरा रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप

जयपुर जंक्शन पर यात्रीभार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जगतपुरा गेटोर रेलवे स्टेशन पर कई रेलगाड़ियों के ठहराव शुरू किए थे. लॉकडाउन से पहले रोजाना 28 गाड़ियों का ठहराव होता था. यात्रियों के आवागमन को देखते हुए सुविधाओं की दृष्टि से स्टेशन का स्वरूप बदलने की कवायद की जा रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार कि मार्च- 2021 तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा. वर्तमान समय में यहां तीन पटरी है. इसके बाद एक नई लूप लाइन का कार्य फिलहाल शुरू हो चुका है. साथ ही स्टेशन की पूरी छवि अलग रूप में नजर आएगी. सारे कामकाज आटोमेटिक मशीनों से आपरेट होंगे. सर्वर रूम, टिकट विंडो सहित अन्य सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. लगभग 15 करोड़ से अधिक की लागत से नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण, नए प्लेटफार्म के निर्माण का कार्य, रेलवे लाइन, वेटिंग हाल, गेट और नए भवन का कार्य भी चल रहा है.

ये पढ़ें:बीकानेर में ONGC तेल और प्राकृतिक गैस की करेगी खोज, 3 ब्लॉक आवंटित

रेल गाड़ियों के ठहराव के दौरान होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी. साथ ही अन्य कई रेलगाड़ियों के ठहराव की भी उम्मीद बढ़ेगी. इस बदलाव से जगतपुरा सहित आसपास रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. स्टेशन में प्रवेश करते ही अन्य स्टेशनों की तरह यात्रियों के लिए सर्कुलेटिंग क्षेत्र, वेटिंग हॉल भी बनाया जाएगा. स्टेशन पर इस समय एक ही लूप लाइन स्थापित है. एक अतिरिक्त लूप लाइन के निर्माण से रेल संचालन में सुगमता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details