राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

70 दिन में काम पूरा करने के आश्वासन के साथ फिर शुरू हुआ चांदपोल स्मार्ट रोड का काम - Rajasthan news

जयपुर के चांदपोल बाजार के रोड का निर्माण फिर शुरू किया जा रहा है. इस दौरान बाजार ब्लॉक रहेगा. वहीं स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि 70 दिन के बजाय 45 दिन में रोड के काम को पूरा किया जाए.

Construction of road of Chandpol Bazaar, जयपुर न्यूज
चांदपोल स्मार्ट रोड का काम शुरू

By

Published : Jun 23, 2020, 3:17 PM IST

जयपुर.राजधानी के परकोटे में ठप पड़ा स्मार्ट रोड का काम एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. बीते साल कछुए की चाल से चले चांदपोल बाजार में एक तरफ का रोड का काम 10 महीने में पूरा हुआ था. वहीं लॉकडाउन के बाद दूसरी तरफ का काम शुरू किया जा रहा है. ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद एक बार फिर उनका काम ठप हो जाएगा.

चांदपोल स्मार्ट रोड का काम शुरू

राजधानी के परकोटे की 9 रोड को स्मार्ट रोड बनाया जाना है, लेकिन उनमें से अभी महज एक किशनपोल बाजार रोड का काम ही पूरा हो पाया है. जबकि बीते साल जनवरी में यूटिलिटी डक्ट डालने के साथ चांदपोल बाजार स्मार्ट रोड का काम शुरू हुआ था. हालांकि, इसमें कई बार रुकावट आई और आखिर में 28 मई से रोड बनाने का काम शुरू हुआ था. बाजार में एक तरफ 2 महीने में काम पूरा होना था, लेकिन तय समय के 8 महीने बाद जाकर आधा रोड का काम हो पाया.

अभी बाजार में एक तरफ स्मार्ट पार्किंग बनाई जाएगी. इस बीच दूसरी तरफ स्मार्ट रोड का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि, इस बार पहले ड्रेनेज सिस्टम का काम किया गया. इसके लिए छोटी चौपड़ से चांदपोल की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद किया गया है.

यह भी पढ़ें.जयपुर ट्रैफिक पुलिस का 'अभियान' शुरू, कोरोना और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर करेगी आमजनता को जागरूक

इसके साथ ही खजाने वालों का रास्ता, बाबा हरिश्चंद्र मार्ग और इसके समकक्ष रास्तों को बंद किया गया है. इस बार स्मार्ट सिटी लिमिटेड का दावा है कि 70 दिन में रोड का काम पूरा कर लिया जाएगा. उधर, व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण पहले 3 महीने तक व्यापार पूरी तरह बंद रहा है. अब बाजार खुला तो स्मार्ट रोड की वजह से काम ठप रहेगा. ऐसे में उन्होंने रोड को टुकड़ों में बाजार ब्लॉक करने और 70 के बजाय 45 दिन में काम पूरा करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें.राजस्थान : 'मनरेगा' में दिव्यांगों के लिए अपनाया जाएगा AP मॉडल, 100 की जगह 150 दिन मिलेगा काम

बता दें कि चांदपोल में दूसरी तरफ रोड बनने का काम इसी साल 15 जनवरी से शुरू हुआ था. पहले नालियों, बिजली और पानी की पाइप लाइन शिफ्ट करने का काम किया गया. होली बाद ट्रैफिक बंद कर रोड डालने का काम शुरू किया जाना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से अब जाकर ये कार्य शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details