जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले के दोवड़ा में नया तहसील कार्यालय खोलने, बनकोड़ा और ओबरी में नवीन उप तहसील कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों में आसानी होगी और स्थानीय स्तर पर ही उनके ये कार्य संपादित हो सकेंगे.
बता दें, सीएम अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के राज्य बजट में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न तहसील और उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने बजट में की गई इस घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए डूंगरपुर जिले में नवीन तहसील और उप तहसील कार्यालय खोलने की यह मंजूरी दी है. उनके इस निर्णय से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मांग भी पूरी होगी.
स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार दोवड़ा तहसील में 6 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 24 पटवार मण्डल और 95 राजस्व ग्राम शामिल होंगे, जबकि बनकोड़ा उप तहसील में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 11 पटवार मण्डल और 35 राजस्व ग्राम तथा उप तहसील ओबरी में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 14 पटवार मण्डल एवं 42 राजस्व ग्राम शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी, जिसमें सीकर जिले के नीमकाथाना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है. वहीं, सीकर की उप तहसील नेछवा तहसील में क्रमोन्नत, इस निर्णय से नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर और खण्डेला क्षेत्र की जनता को राजस्व और आमजन से जुड़े कार्यों में आसानी होगी और सरकारी योजनाओं तथा प्रशासनिक कार्यों की निगरानी का कार्य बेहतर तरीके से सम्पादित किया जा सकेगा, साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजन की मांग पूरी होगी.
इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर और खण्डेला के उपखंड कार्यालय, सहायक कलेक्टर कार्यालय एवं तहसील कार्यालय, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, खण्डेला, पाटन और अजीतगढ़ की पंचायत समितियां, खण्डेला, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर एवं रींगस नगर पालिकाएं तथा पाटन और अजीतगढ़ उप तहसीलें सम्मिलित होंगी. इस प्रकार नए एडीएम कार्यालय में कुल तीन उपखंड और इतनी ही तहसीलें, 137 पटवार मंडल तथा 442 राजस्व गांव प्रस्तावित किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के उददेश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट 2021-22 में नीमकाथाना में एडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी.
सीकर की उप तहसील नेछवा तहसील में क्रमोन्नत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले की नेछवा उप तहसील को तहसील कार्यालय मेंं क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है.
गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी. नवीन तहसील नेछवा में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 16 पटवार मण्डल एवं 63 राजस्व ग्राम शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 के राज्य बजट पर बहस के जवाब में मुख्यमंत्री ने नेछवा उप तहसील कार्यालय को क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पूरी हो सकेगी.