जयपुर.जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के कुल 13 खेल छात्रावास संचालित हैं. इनमें 875 बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन छात्रावासों में संपूर्ण राज्य के कक्षा 6 से 12 तक के जनजातीय समुदाय के खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाता है. छात्रावासों में छात्र का चयन विशिष्ट प्रकार की बैटरी टेस्ट यानि संपूर्ण शारीरिक क्षमता के मापदंड परीक्षा और खेल कौशल के आधार पर किया जाता है. कोरोना संक्रमण के कारण साल 2020 में टेस्ट नहीं लिया गया. सीधे ही खेल प्रमाण पत्र की वरीयता के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने बताया कि खेल छात्रावास बांसवाड़ा जिले के लोधा, तलवाड़ा और घाटोल, उदयपुर जिले के खेरवाड़ा, सरदारपुरा, मधुबन और खेल गांव, डूंगरपुर जिले के टीजवड और पुनाली, सिरोही जिले के आबूरोड और सातपुर प्रतापगढ़ जिले मुख्यालय पर संचालित किए जा रहे हैं. प्रवेशित छात्रों को अनुमोदित पैटर्न के अनुसार भोजन, आवास, पोशाक और अन्य खेल सामग्री आदि निःशुल्क विभाग द्वारा प्रदान की जाती है. इन छात्रावासों में प्रवेश के लिए छात्र को निकटतम विद्यालय में नियमित अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.