जयपुर.राजधानी में बिड़ला ऑडिटोरियम के खुले मैदान में संविधान कथा का आयोजन किया गया. डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन रहे.
डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस एलसी असवाल ने मुख्य अतिथि का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि पूर्व सीजेआई केजी बालाकृष्णन ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद बुद्ध प्रार्थना के साथ संविधान कथा की शुरुआत की गई.
वहीं, कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे और महिला पुरुष शामिल हुए. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और संविधान की 70 वीं सालगिरह के उपलक्ष में संविधान कथा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व सीजेआई केजी बालाकृष्णन ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने महिलाओं को समानता का अधिकार दिलवाया है. सभी को बाबासाहेब के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है.