राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

26 नवंबर को संविधान दिवस के लिए बुलाया जाएगा शीत कालीन विधानसभा सत्र

26 नवंबर को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जाएगा. इसको लेकर लोकसभा ने इस बार सभी प्रदेशों को 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने के लिए विधानसभा सत्र आहूत करने को कहा है. वहीं, 26 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ विधानसभा सत्र में संविधान दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा.

जयपुर की खबर, Constitution Day, डॉ भीमराव अंबेडकर

By

Published : Nov 15, 2019, 1:47 PM IST

जयपुर.देश भर में संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाएगा, इसको लेकर सभी राज्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. इसी कड़ी में 26 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ विधानसभा सत्र में संविधान दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा. इसको लेकर लोकसभा में इस बार सभी प्रदेशों को 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने के लिए विधानसभा सत्र आहूत करने को कहा गया है.

26 नवंबर को मनाया जाएगा संविधान दिवस

बता दें कि इसकी पालना में 26 नवंबर से राज्य सरकार शीतकालीन सत्र आहूत करने की तैयारी में है. हालांकि अभी इसको लेकर आधिकारिक घोषणा बाकी है. लेकिन, जिस तरीके से पिछले दिनों कैबिनेट्स सचिव ने बैठककर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिए थे कि वह 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाएं. इसको लेकर 14 अप्रैल तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 3 से 5 दिन का शीतकालीन सत्र बुलाया जा सकता है. इस दौरान 26 नवंबर को विधानसभा सत्र में संविधान दिवस समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि 26 नवंबर 1949 को भारत गणराज्य का संविधान बनकर तैयार हुआ था. संविधान सभा की निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करने के लिए केंद्र ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का फैसला किया है. इसकी पालना में संविधान दिवस पर लोकसभा के साथ राज्यों की विधानसभा सत्र को भी बुलाने को कहा गया है. 26 नवंबर से शुरू होने वाले देश भर के कार्यक्रम 14 अप्रैल यानि भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें- बीकानेर में जमकर बरसे बादल, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

दरअसल, हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा. इसी दिन साल 1950 में संविधान को अपनाया गया था. जबकि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती है. 26 नवंबर 2019 से 14 अप्रैल 2020 तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस दौरान स्कूल और सरकारी भवनों में प्रतिज्ञा ली जाएगी और ग्राम सभाओं में प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी.

वहीं, महिला और बाल विकास विभाग निर्देश देकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायता समूह को भी प्रतिज्ञा और संकल्प दिलाया जाएगा. मौलिक कर्तव्यों पर विशेष फोकस रखने के लिए यह प्रतिज्ञा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा पर्यटन विभाग दौड़ और अन्य गतिविधियां, प्रचार-प्रसार का काम डीपीआर की जिम में होगा. जिला और राज्य स्तरीय सेमिनार कॉन्फ्रेंस करेगी. इस दौरान वह करेली और अन्य कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र द्वारा किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details