जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में संविधान पार्क के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है. करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से यह संविधान पार्क तैयार होगा. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे ज्यादा बताया है. सविधान पार्क के माध्यम से विद्यार्थियों को संविधान के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी. कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने कहा कि राज्यपाल के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बनाया बनाया जा रहा है. जिससे कि विद्यार्थियों को हमारे संविधान के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में पता चले. साथ ही यह भी बताया जाए कि किस तरह से संविधान का निर्माण किया गया था. कुलपति जेपी यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के मैन गेट के सामने की तरफ विवेकानंद की मूर्ति के पीछे 1 बीघा से ज्यादा जमीन सविधान पार्क के लिए चिन्हित कर दी गई है. इंजीनियरों को इस काम में लगा दिया गया है और एस्टीमेट भी विश्वविद्यालय प्रशासन के बाद आ चुका है. अगली बार जब भी विश्वविद्यालय बॉडीज की मीटिंग होगी उसमें चर्चा कर बजट को पारित कर दिया जाएगा.
पढ़ेंःकोरोना में मोदी ने केवल थालियां बजवाई, असली काम गहलोत ने किया: गणेश घोघरा