जयपुर.गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ पर बुधवार को राजस्थान राजभवन में संविधान पार्क निर्माण कार्यों की नींव रखी जाएगी. राज्यपाल कलराज मिश्र राजभवन में होने वाले एक कार्यक्रम में इस संविधान पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.
ये है खासियत
संविधान पार्क में देश के संविधान से जुड़े विभिन्न पहलुओं और विशेषताओं का विहंगम रूप से प्रस्तुतीकरण होगा. संविधान पार्क में भारतीय संविधान का प्रारूप बनाने से लेकर इसे स्वीकार करने और लागू किए जाने तक की प्रक्रिया को विभिन्न चित्रों और परिस्थितियों के माध्यम से दर्शाया जाएगा. मूल संविधान से जुड़ी 45 शिल्प कृतियां संविधान पार्क में प्रदर्शित की जाएगी. गौरतलब है कि राज्यपाल कलराज मिश्र विश्वविद्यालय और अन्य उन सभी कार्यक्रमों की शुरुआत जिसमें अन्य व्यक्ति शामिल होते हैं, संविधान में दिए गए मूल कर्तव्य के वाचन से करवाते हैं.
यह भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क की स्थापना से देश के युवाओं में संवैधानिक जागरूकता आएगी: राज्यपाल मिश्र
राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी शुभकामनाएं
राज्यपाल कलराज मिश्र ने 73वें गणतन्त्र दिवस पर देश, प्रदेशवासियों और सीमा पर तैनात बहादुर जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस अवसर पर सभी से राष्ट्र की एकता और अखण्डता की सुरक्षा के साथ प्रदेश के समग्र विकास में सहभागिता का संकल्प करने का आह्वान किया है. राज्यपाल मिश्र ने मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है.
रोशनी से जगमगाये राजभवन और विधानसभा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान विधानसभा और राजभवन पर आकर्षक रोशनी की गई. जयपुर के सरकारी भवनों पर गणतंत्र दिवस पर हर साल आकर्षक रोशनी की जाती है. रोशनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचते हैं और उनकी तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद भी करते हैं.