राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Constitution Park in Raj Bhavan: संविधान के मूल्यों और आदर्शों को जीवंत करने की अनूठी पहल संविधान पार्क, राजभवन में राज्यपाल ने किया शिलान्यास - Constitution Park in Rajasthan Raj Bhavan

लोगों को संविधान के प्रति जागरुक करने के लिए राजभवन में संविधान पार्क का निर्माण (Constitution Park in Raj Bhavan) किया जा रहा है. इसका शिलान्यास राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणतंत्र दिवस पर बुधवार को किया.

राजभवन में संविधान पार्क का राज्यपाल ने किया शिलान्यास
राजभवन में संविधान पार्क का राज्यपाल ने किया शिलान्यास

By

Published : Jan 26, 2022, 4:37 PM IST

जयपुर. आम जन और स्कूली बच्चों को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए राजभवन में संविधान पार्क का निर्माण किया जा रहा है. पार्क में संविधान निर्माण में योगदान देने वाले लोगों की प्रतिमा लगाई जाएगी. संविधान पार्क संविधान के मूल्यों और आदर्शों को जीवंत करने की अनूठी पहल है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणतन्त्र दिवस पर बुधवार को राजभवन में संविधान पार्क एवं अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री गहलोत एवं विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी रहे मौजूदःइस अवसर पर राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी मौजूद रहे. आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने संविधान पार्क के प्रस्तावित स्वरूप के बारे में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को जानकारी दी. राजभवन में बुधवार का दिन आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित रहा. राजभवन में संविधान पार्क निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यों के साथ ही मुख्य भवन के पास रेत से बनाई एक कलाकृति आकर्षण का केंद्र रही.

पुष्कर के कलाकार ने बनाई रेत से प्रतिकृतिःआजादी के अमृत महोत्सव पर राजभवन में भारतीय संसद और संविधान की रेत से प्रतिकृति पुष्कर के कलाकार अजय रावत ने बनाई. रावत ने संविधान के मूल ग्रन्थ और उद्देश्यिका को रेत से उकेरते हुए भारतीय गणतंत्र को राजभवन में जीवंत किया. राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेत से बनी कलाकृति की सराहना की. इस अवसर पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति प्रताप कृष्ण लोहरा, सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर शील धाबाई, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर आदि मौजूद रहे.

राजस्थान राजभवन में संविधान पार्क की यह होगी विशेषताःजयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बनाए जा रहे संविधान पार्क में चरखा कातते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा विशेष आकर्षण के रूप में प्रदर्शित की जाएगी. जिसने आजादी के आंदोलन में चरखे के जरिए स्वेदशी के आदर्श को जीवंत किया था. महाराणा प्रताप व उनके घोड़े चेतक की मूर्ति भी प्रदर्शित की जाएगी. भारत गौरव स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा भी यहां लगाई जाएगी. भारतीय संविधान और उससे जुड़े ऐतिहासिक घटनाक्रम की याद दिलाने के लिए 45 शिल्प संविधान पार्क में प्रदर्शित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-Republic day 2022: राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, राजभवन में संविधान पार्क करेंगे शिलान्यास

संविधान समिति के गठन, संविधान के निर्माण और इसे लागू किए जाने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाक्रम और संसद में इस सम्बन्ध में हुई कार्यवाही को भी चित्रों एवं मूर्ति शिल्प के जरिए संविधान पार्क में जीवंत किया जाएगा. संविधान के 22 भागों के बारे में जानकारी भी यहां रोचक तरीके से प्रस्तुत की जाएगी. संविधान पार्क में पत्थर की छतरियां, संविधान पार्क में वॉक-वे एवं प्रतिमा स्थलों पर फाउण्टेन इत्यादि का निर्माण किया जाएगा. जेडीए की ओर से संविधान पार्क का निर्माण एवं अन्य कार्य 15 अगस्त तक पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details