राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य वित्त आयोग का गठन...प्रदुमन सिंह अध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह और अशोक लाहोटी सदस्य - Rajasthan News

लंबे समय से खाली चल रहे राज्य वित्त आयोग का सोमवार को गठन कर दिया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में आदेश जारी कर आयोग के गठन को मंजूरी दे दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री रहे प्रदुमन सिंह को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और पूर्व कांग्रेस विधायक रहे लक्ष्मण सिंह को आयोग में बतौर सदस्य बनाया गया है.

राज्य वित्त आयोग का गठन, Constitution of State Finance Commission
राज्य वित्त आयोग का गठन

By

Published : Apr 12, 2021, 5:23 PM IST

जयपुर. लंबे समय से खाली चल रहे राज्य वित्त आयोग का सोमवार को गठन कर दिया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में आदेश जारी कर आयोग के गठन को मंजूरी दे दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री रहे प्रदुमन सिंह को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और पूर्व कांग्रेस विधायक रहे लक्ष्मण सिंह को आयोग में बतौर सदस्य बनाया गया है.

प्रदुमन सिंह कांग्रेस का जाना पहचाना चेहरा हैं और पूर्व में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वित्त आयोग की कमान उन्हें सौंपी है. वर्तमान में प्रदुमन सिंह के पुत्र रोहित बोहरा राजाखेड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय

वहीं, आयोग सदस्य लक्ष्मण सिंह रावत भी कांग्रेस के जाना पहचाना चेहरा हैं. लक्ष्मण सिंह पूर्व में गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं, वर्तमान में लक्ष्मण सिंह के पुत्र सुदर्शन सिंह रावत भीम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. वहीं, आयोग में विपक्ष के विधायक के रूप में सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी को भी सदस्य बनाया गया है. अशोक लाहोटी जयपुर के महापौर भी रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा के विधायक हैं.

बता दें, राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल 4 साल का होता है, जिसमें एक अध्यक्ष और 4 सदस्य तक बनाए जाने का प्रावधान है. फिलहाल, आयोग में अध्यक्ष और 2 सदस्यों की ही नियुक्ति हुई है, मतलब दो और सदस्यों की नियुक्ति की गुंजाइश आयोग में बची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details