जयपुर. राजधानी में राजस्थान विश्विद्यालय में फाइव ईयर लॉ कॉलेज में 70वां संविधान दिवस मनाया गया. जिसमें न्यायमूर्ति डीसी सोमानी ने भारत देश के संविधान की सराहना करते हुए कहा कि देश का संविधान सर्वोच्च संविधान है तो वहीं कहा कि संविधान को बनाए रखने के लिए आमजन को अपने मौलिक कर्तव्यों की पालन करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश का संविधान व्यक्ति की जान की तरह होता है. देश का संविधान सबसे बड़ा संविधान है. कार्यक्रम में राजस्थान यूनिवर्सिटी के फाइव ईयर लॉ के 24 उन स्टूडेंट का भी सम्मान किया गया जो कि हाल ही में आरजेएस रिजल्ट में पास हुए है.
RU में संविधान दिवस पर कार्यक्रम, RJS में पास हुए स्टूडेंट्स हुए सम्मानित - संविधान दिवस
राजस्थान विश्विद्यालय में फाइव ईयर लॉ कॉलेज में 70वां संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डीसी सोमानी रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो.अफजल वाणी और अध्यक्षता कुलपति आरके कोठारी ने की.
पढ़ेंःभारत का संविधान दुनिया का सबसे उत्कृष्ट 'संविधान' : सतीश पूनिया
वहीं कुलपति आरके कोठारी ने बताया कि हाल ही में यूजीसी ने प्रदेश के सभी विश्विद्यालय में से राजस्थान विश्विद्यालय को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया है. जिसके तहत ये कार्यक्रम हुआ है. वहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी ने इस नोडल एजेंसी का नोडल ऑफिसर प्रो जीएस पुरोहित को नियुक्त किया है. वहीं विधि विभाग के विभागाध्यक्ष गोविंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि संविधान की जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है.