जयपुर. कोरोना काल में कक्षा 6 से 12 तक की स्कूल खुलने के बाद अब परीक्षा आयोजित करवाने के मुद्दे पर विवाद तेज होता जा रहा है. परीक्षा ऑनलाइन करवाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. इस मुद्दे को लेकर राजधानी जयपुर में मंगलवार को लगातर दूसरे दिन हंगामा हुआ और धरना प्रदर्शन किया गया.
पढ़ेंःRAS भर्ती परीक्षा 2018 मामला: पहले रिजल्ट के आधार पर ही होंगे साक्षात्कार, हाई कोर्ट का फैसला
निजीर स्कूल के बाहर मंगलवार सुबह जुटे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क पर धरना भी दिया. स्कूल के बाहर हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों और अभिभावकों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन अभिभावक और बच्चे परीक्षा ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन करवाने की मांग पर अड़े रहे.