जयपुर.राजधानी में एक बार फिर खाकी ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की है. जहां एक पुलिसकर्मी को सड़क पर एक महिला का कीमती आभूषण और नगदी व कागजात से भरा बैग मिला. यह बैग तबस्सूम नाम की एक महिला का था. जो अपने पति के साथ मुम्बई से जयपुर आई थी.
जानकारी के अनुसार तबस्सूम जयपुर में अपने किसी रिश्तेदार की शादी अटेंड कर सीकर जा रही थी. इस दौरान बीच रास्ते में सड़क पर तबस्सूम का बैग गिर गया. बैग में करीब 2 लाख रुपए के सोने का हार, नगदी समेत अन्य दस्तावेज रखे हुए थे. हालांकि, बैग कहां गिरा इसकी जानकारी तबस्सूम को नहीं मिल पाई. तबस्सूम ने बैग को काफी खोजने की कोशिश की लेकिन बैग नहीं मिला. इस बीच सिंधी कैम्प थाना में तैनात सिपाही गंगा सहाय को यह बैग मिल गया.