राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पहुंची COVID-19 वैक्सीन की 5 लाख 43 हजार 500 डोज, जिला मुख्यालयों पर भेजने का काम शुरू - कोरोना वैक्सीन पहुंची राजस्थान

16 जनवरी से पूरे देशभर में कोरोना महामारी को खत्म करने का महाअभियान शुरू होगा. इसके लिए कोविड-19 वैक्सीन की दो खेप में 5 लाख 48 हजार 500 डोज राजस्थान पहुंच चुकी हैं. बुधवार देर रात से इन वैक्सीन को जयपुर सीएमएचओ में बने कोल्ड स्टोरेज से प्रदेश के अन्य जिलों में भेजने का कार्य शुरू हो चुका है.

COVID-19 vaccination in rajasthan, राजस्थान में कोरोना वैक्सीन, कोरोना वैक्सीन पहुंची राजस्थान
COVID-19 vaccination in rajasthan, राजस्थान में कोरोना वैक्सीन, कोरोना वैक्सीन पहुंची राजस्थान

By

Published : Jan 14, 2021, 7:47 AM IST

जयपुर.देश भर में 16 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इसी के तहत जयपुर में बुधवार को दो चरणों में वैक्सीन भेजी गई. पहले चरण में भारत बायोटेक द्वारा निर्मित को- वैक्सीन की 20,000 डोज हैदराबाद से जयपुर भेजी गई. वहीं दूसरे चरण में पुणे से सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन की 4,43,000 डोज भेजी गई हैं. वैक्सीन को जयपुर सीएमएचओ कार्यालय में बनाए गए कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है. जहां से इन्हें अन्य जिलों में भेजे जाने का काम शुरू हो गया है.

राजस्थान में कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े कोआर्डिनेशन का काम देख रहे डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि राजस्थान में 5,43,500 वैक्सीन डोज पहुंची हैं, जिसमें 4 लाख 43 हजार वैक्सीन को जयपुर भेजा गया है. वहीं 1,00,500 वैक्सीन की डोज मुंबई से सीधी उदयपुर भेजी गई हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुर को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन भेजने का काम बुधवार रात से शुरू कर दिया गया है.

पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन को लेकर जयपुर में व्यापारी वर्ग में दिखा उत्साह

इस जिले में इतनी वैक्सीन पहुंचेगी

अजमेर में 23360, अलवर में 24900, बारां में 9180, बाड़मेर में 11590, भरतपुर में 13360, बीकानेर 18490, बूंदी 9620, चूरू 12380, दौसा 7150, धौलपुर 6340, हनुमानगढ़ 10820, जयपुर फर्स्ट 51310, जयपुर सेकंड 22260, जैसलमेर 4110, जालौर 12900, झालावाड़ 13570, झुंझुनू 13500, जोधपुर 36070, करौली 6980, कोटा 20220, नागौर 23570, पाली 17120, सवाई माधोपुर 8990, सीकर 12400, सिरोही 4210, श्रीगंगानगर 17750, टोंक 9250 में डोज वैक्सीन जयपुर से जाएगी. वहीं बांसवाड़ा में 14380, चित्तौड़गढ़ 13220, डूंगरपुर 13210, प्रतापगढ़ 8140, राजसमंद 10790, उदयपुर 40410 डोज वैक्सीन उदयपुर से जाएगी.

उदयपुर पहुंची 1 लाख 500 डोज

बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मुंबई से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची. जहां पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी रिसीव करने के लिए पहुंचे. जानकारी के अनुसार पहले चरण में उदयपुर में कोरोना वैक्सीन 1 लाख 500 डोज उदयपुर लाए गए हैं. जिसे डबोक एयरपोर्ट से विशेष वाहन के माध्यम से बड़ी स्थित कोविड-19 स्टोरेज सेंटर में रखा गया है.

पढ़ेंः उदयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 1 लाख 500 डोज

जोधपुर में सड़क मार्ग से जाएगी वैक्सीन

जोधपुर में पहले कोरोना वैक्सीन एयरपोर्ट से भेजे जाने की सूचना सामने आई थी. लेकिन अब सड़क मार्ग के जरिए जयपुर से ही वैक्सीन की डोज जोधपुर भेजी जाएगी. वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन डिप्टी सीएमएचओ जोधपुर डॉ. प्रीतम सिंह की देखरेख में होगा.

पहले चरण में 161 केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन

प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू होगा. जिसके तहत राजस्थान के सभी जिलों में कुल 282 सेंटर स्थापित किए गए हैं. लेकिन पहले चरण के तहत 161 सेंटर्स पर ही वैक्सीनेशन होगा. वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा. दूसरे चरण में बाकी सेंटर्स को शामिल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details