जयपुर.राजधानी के इंद्रलोक सभागार में संरक्षण क्षमता महोत्सव सक्षम-2020 अभियान का आगाज हुआ. जिसका खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेशचंद मीणा ने शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्री ने आमंत्रित अतिथियों, स्कूली बच्चों और जनसाधारण की उपस्थिति में तेल और गैस संरक्षण के नारों से सुसज्जित पटिका को गुब्बारों द्वारा गगनचुंबी आसमान में उड़ाए गए. वहीं मंत्री रमेशचंद मीणा ने स्कूली बच्चों के तेल एवं गैस संरक्षण के नारों से सुसज्जित रैली को हरी झंडी भी दिखाई.
संरक्षण क्षमता महोत्सव सक्षम-2020 अभियान का आगाज इस मौके पर खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेशचंद्र मीणा इस सामयिक और महत्वपूर्ण संदेश को रोचक भाषा में जनसाधारण तक पहुंचाने पर बल दिया. उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के उपायों की जानकारी दी. साथ ही उपलब्ध ऊर्जा दक्षता पूर्ण और मितव्ययता से उपयोग के लिए जनसाधारण से निवेदन किया.
इस मौके पर मंत्री ने आमजन बच्चों को तेल एवं गैस संरक्षण की महती आवश्यकता व असीम संभावनाओं पर बल देते हुए बताया कि वर्तमान में भारत विश्व में बड़ा ऊर्जा का उपभोक्ता है, जोकि देश के विकास का दयोतक है. लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण के लिए हमें ऊर्जा का उपयोग करने वाले सभी घटकों को साथ लेकर चलना पड़ेगा.
पढ़ेंः मकर सक्रांति पर विशेष दान: स्पेशल बच्चों की हौसला अफजाई के लिए क्विज कंपटीशन का हुआ आयोजन
शुभारंभ कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक रविंद्र गर्ग ने उपस्थित बच्चों और लोगों को तेल व गैस संरक्षण के लिए संरक्षण क्षमता महोत्सव सक्षम 2020 की प्रतिज्ञा दिलाई. इस मौके पर भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष ईंधन बचत के लिए चुने गए राजस्थान रोडवेज के तीन डिपो बीकानेर, तिजरा और चूरू को इंधन बचत के लिए उत्कृष्ठता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.