जयपुर.सालों तक राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पानी पिलाने वाली टंकी के टूटने के बाद राजभवन, मुख्यमंत्री आवास और मंत्रियों के आवासों का पानी का कनेक्शन जल भवन स्थित पानी की टंकी से कर दिया गया है. जल भवन स्थित 17.5 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी से राजभवन मुख्यमंत्री आवास और मंत्रियों के आवास पर 24 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है. साथ ही अन्य कॉलोनियों में आम जनता को 2 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है, जो पहले से ज्यादा है.
सिविल लाइंस इलाका पॉश इलाके में गिना जाता है और यहां सरकार के कई मंत्री रहते है. सिविल लाइंस स्थित राजभवन, मुख्यमंत्री और 23 मंत्रियों के आवासों में 146 पेयजल कनेक्शन थे. इनमें सिविल लाइंस स्थित पानी की टंकी से पेयजल सप्लाई की जा रही थी. उस टंकी का निर्माण 1968 में हुआ था.
पढ़ेंःराजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में कोरोना का हो चुका है कम्युनिटी स्प्रेड
इसके बाद एमएनआईटी ने पानी के लिए टंकी अनुपयोगी बताया. इसके बाद 25 आवासों में पानी पहुंचाने के लिए इनका पेयजल कनेक्शन जल भवन स्थित पानी की टंकी से कर दिया गया है. इस टंकी से राज भवन, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के आवास पर 24 घंटे पानी की सप्लाई की जा रही है.
आम लोगों के कनेक्शन पुरानी टंकी से थे, उनके भी कनेक्शन नई टंकी से किए गए हैं. सिविल लाइंस में दो लाइन डाली गई है, एक लाइन से सीएम हाउस, राजभवन अन्य मंत्रियों के घर में 24 घंटे पानी सप्लाई होता है और अन्य पाइप लाइन आस-पास की कॉलोनियों में 2 घंटे पानी सप्लाई किया जा रहा है.