जयपुर. राजस्थान में जिस प्रदेश कार्यकारिणी का इंतजार बीते साढ़े 5 महीने से हो रहा है, अब उसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है. हालांकि पहले 31 दिसंबर तक प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करने के लिए प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन ने कहा था, लेकिन संभवत जनवरी के पहले सप्ताह में ही प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हो सकेगी.
जनवरी के पहले सप्ताह में बनेगी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी 31 दिसंबर तक राजस्थान से प्रदेश कार्यकारिणी को बनाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया जाएगा और जनवरी के पहले सप्ताह में यह कार्यकारिणी बन जाएगी. हालांकि शुरुआत में गोविंद डोटासरा की प्रदेश कार्यकारिणी छोटी होगी, जिसमें 50 से लेकर 70 तक ही नेताओं को सम्मिलित किया जाएगा. बाकी नेताओं को जब प्रदेश कार्यकारिणी का एक्सटेंशन होगा, तब मौका मिलेगा.
वहीं जिला अध्यक्षों और जिला कार्यकारिणी की घोषणा तब तक नहीं होगी, जब तक कि प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन प्रदेश के सभी संभागों का फीडबैक नहीं ले लेते हैं. अजय माकन अब तक जयपुर और अजमेर संभाग का फीडबैक ले चुके हैं और 26 दिसंबर को वह कोटा संभाग के नेताओं का फीडबैक लेंगे.
पढ़ें-राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पहुंचे दिल्ली के जंतर मंतर...किसानों के लिए धरने पर बैठे सांसदों का किया समर्थन
अजय माकन 25 दिसंबर को जयपुर आएंगे. जयपुर से वह 26 दिसंबर को कोटा संभाग के दौरे पर रहेंगे. वहीं 27 दिसंबर को वह युवक कांग्रेस की प्रशिक्षण कार्यशाला में सम्मिलित होंगे. ऐसे में बाकी बचे 4 संभाग उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग का दौरा वह संभव है कि फरवरी महीने तक पूरा कर लेंगे. जिसके बाद ही प्रदेश में जिला अध्यक्षों और जिला कार्यकारिणी की घोषणा होगी.