राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के इस संगठन ने तय समय से पहले ही खोला महंगाई के खिलाफ मोर्चा, कहा- हमारा संगठन तो तब भी भंग नहीं हुआ था जब... - Rajiv Gandhi Panchayati Raj Organization

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम 7 से 17 जुलाई तक चलेगा. लेकिन, इस बीज कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने शनिवार से ही पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के इस संगठन ने कहा कि हमारा संगठन तो तब भी भंग नहीं हुआ था, जब पूरे राजस्थान कांग्रेस के विभाग और प्रकोष्ठ को भंग कर दिया गया था.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, Rajasthan Politics
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jul 3, 2021, 7:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से पेट्रोल, डीजल और अन्य खाद्य पदार्थों की महंगाई में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन 7 से 17 जुलाई तक प्रदर्शन किए जाएंगे. लेकिन, कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने पेट्रोल पंप पर सांकेतिक प्रदर्शन कर हस्ताक्षर अभियान चला शुक्रवार से ही विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कर दी.

इस बारे में जब राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राजस्थान अध्यक्ष अमित पूनिया से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनका संगठन लगातार महंगाई के मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहा है और उनका संगठन तब भी भंग नहीं किया गया था, जब राजस्थान कांग्रेस के तमाम प्रकोष्ठ और विभागों को भंग कर दिया गया था. ऐसे में वह राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशों के अनुसार महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

ये होंगे कांग्रेस के 7 से 17 जुलाई तक प्रदर्शन कार्यक्रम

  • 7 जुलाई

7 जुलाई को राजस्थान के खंड स्तर पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस और अन्य मोर्चों से जुड़ी महिलाओं का आंदोलन होगा, जिसमें महिला कांग्रेस खाद्य तेल, खाना पकाने वाली गैस, दालों और अन्य घरेलू सामानों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ जिले में ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करेगी, जिसमें महंगाई के खिलाफ तालियों और अन्य बर्तनों को पीट कर प्रदर्शन किया जाएगा.

  • 8 से 15 जुलाई

8 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश भर के सभी पेट्रोल पंपों पर सिग्नेचर अभियान चलाया जाएगा. इसमें विभिन्न पेट्रोल पंप पर आम जनता से हस्ताक्षर एकत्र करने के लिए लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःकमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामलाः केंद्र को रिमाइंडर लेटर लिखने की तैयारी में गहलोत सरकार

  • 16 जुलाई

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और चौतरफा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिला स्तर पर साइकिल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. यह साइकिल यात्रा कम से कम 5 किलोमीटर की निकाली जाएगी.

  • 17 जुलाई

17 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से राज्य स्तर पर मार्च और जुलूस निकाले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details