जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से पेट्रोल, डीजल और अन्य खाद्य पदार्थों की महंगाई में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन 7 से 17 जुलाई तक प्रदर्शन किए जाएंगे. लेकिन, कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने पेट्रोल पंप पर सांकेतिक प्रदर्शन कर हस्ताक्षर अभियान चला शुक्रवार से ही विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कर दी.
इस बारे में जब राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राजस्थान अध्यक्ष अमित पूनिया से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनका संगठन लगातार महंगाई के मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहा है और उनका संगठन तब भी भंग नहीं किया गया था, जब राजस्थान कांग्रेस के तमाम प्रकोष्ठ और विभागों को भंग कर दिया गया था. ऐसे में वह राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशों के अनुसार महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये होंगे कांग्रेस के 7 से 17 जुलाई तक प्रदर्शन कार्यक्रम
- 7 जुलाई
7 जुलाई को राजस्थान के खंड स्तर पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस और अन्य मोर्चों से जुड़ी महिलाओं का आंदोलन होगा, जिसमें महिला कांग्रेस खाद्य तेल, खाना पकाने वाली गैस, दालों और अन्य घरेलू सामानों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ जिले में ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करेगी, जिसमें महंगाई के खिलाफ तालियों और अन्य बर्तनों को पीट कर प्रदर्शन किया जाएगा.
- 8 से 15 जुलाई