राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के पैदल मार्च में दिखा 'गांधी का संदेश'...कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक की बतलें फेंक फैलाया कचरा...तो पीछे से नेताओं ने किया साफ - गांधी जयंती पर कांग्रेस की पैदल यात्रा

देश में बुधवार से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है, लेकिन जयपुर में गांधी जयंती पर निकली कांग्रेस की पैदल यात्रा में अलग ही नजारा देखने को मिला. बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के बावजूद यात्रा में कांग्रेसियों को प्लास्टिक की बोतलों में पानी पिलाया गया. हालांकि स्वच्छता अभियान के मद्देनजर कांग्रेसी बोतलों को इकट्ठा करते नजर आए.

jaipur news, जयपुर न्यूज, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, Congress walk on Gandhi Jayanti,

By

Published : Oct 2, 2019, 6:17 PM IST

जयपुर. देश में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है. हालांकि राजस्थान में अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक किसे माना जाएगा. इसके चलते इस नियम को अभी प्रदेश में सरकारी कार्यालयों के अलावा पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है, लेकिन आज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस के पैदल मार्च में प्लास्टिक की बोतलों में पानी पिलाया गया.

पैदल यात्रा में कांग्रेसियों ने उठाई इस्तेमाल हो चुकी प्लास्टिक की बोतले

आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता इन बोतलों में पानी पीते भी दिखाई दिए. हालांकि इन बोतलों को नष्ट करने के लिए कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली में साथ चल रहे थे. राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर और अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के पंकज शर्मा बकायदा एक बास्केट अपने साथ लेकर चल रहे थे और उसमें उन्होंने उन तमाम बोतलों को इकट्ठा किया जो यात्रा के दौरान रास्ते में उन्हें पड़ी मिली या जिनका इस्तेमाल कर सड़क पर फेंका गया था.

पढ़ेंः स्काउट शिविर में खेलते समय गिरकर चोटिल हुआ छात्र, हाथ में फ्रैक्चर

दोनों नेताओं का कहना था कि वह इसके माध्यम से महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान का संदेश भी लोगों को देना चाहते हैं. कांग्रेस नेताओं का साफ कहना था कि यह कचरा इस रैली के दौरान ही फैलाया गया. ऐसे में कांग्रेसी होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है कि सड़क पर पड़ी प्लास्टिक की बोतलों को वह इकट्ठा करें. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का भी यही संदेश था कि स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details