जयपुर. देश में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है. हालांकि राजस्थान में अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक किसे माना जाएगा. इसके चलते इस नियम को अभी प्रदेश में सरकारी कार्यालयों के अलावा पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है, लेकिन आज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस के पैदल मार्च में प्लास्टिक की बोतलों में पानी पिलाया गया.
आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता इन बोतलों में पानी पीते भी दिखाई दिए. हालांकि इन बोतलों को नष्ट करने के लिए कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली में साथ चल रहे थे. राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर और अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के पंकज शर्मा बकायदा एक बास्केट अपने साथ लेकर चल रहे थे और उसमें उन्होंने उन तमाम बोतलों को इकट्ठा किया जो यात्रा के दौरान रास्ते में उन्हें पड़ी मिली या जिनका इस्तेमाल कर सड़क पर फेंका गया था.