राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

26 जून को कांग्रेस मनाएगी 'शहीदों को सलाम दिवस', सचिन पायलट ने दिया निर्देश

कांग्रेस 26 जून को 'शहीदों को सलाम दिवस' मनाएगी. इसके लिए सुबह 11 से दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को इस संबंध में निर्देश दिया.

शहीदों को सलाम दिवस, Rajasthan News
26 जून को कांग्रेस मनाएगी शहीदों को सलाम दिवस

By

Published : Jun 25, 2020, 5:18 AM IST

जयपुर.कांग्रेस का 'स्पीक अप फॉर इंडिया प्रोग्राम' हाल ही में संपन्न हुआ था. इसके माध्यम से कांग्रेस ने अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी थी. वहीं, इस बार कांग्रेस की ओर से 26 जून को 'शहीदों को सलाम दिवस' मनाया जाएगा. इसके लिए सुबह 11 से दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

पढ़ें:भरतपुर में मानसून की दस्तक, जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शहीद स्मारक या महात्मा गांधी की प्रतिमा या फिर स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित स्थल पर बैठकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पायलट ने कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज के तले शांतिपूर्वक बैठकर बिना कोई नारेबाजी किए देश की रक्षा के लिए प्राण देने वाले वीर शहीदों को याद करेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के संबंध में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पूर्णता पालन करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें:राजस्थान में दवा बिकी तो जेल में होंगे बाबा रामदेव: रघु शर्मा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि इस दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कांग्रेस की ओर से 'स्पीक अप फॉर वारियर्स' ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लाइव वीडियो और फोटो पोस्ट किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत राजधानी जयपुर में 26 जून को सुबह 10:30 बजे जयपुर के शहीद स्मारक पर शहीदों को सलाम दिवस मनाया जाएगा. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित मंत्री, विधायक और प्रदेश के कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details