राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हरियाणा में बढ़त और मंडावा में जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जाहिर की खुशी

मंडावा में जीत और हरियाणा में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन से राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की. विधायक प्रशांत बैरवा, मंत्री टीकाराम जूली और संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने कहा अब यहां विकास को रफ्तार मिलेगी.

fireworks after by-election Mandawa, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जाहिर की खुशी

By

Published : Oct 24, 2019, 6:08 PM IST

जयपुर.राजस्थान की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जहां मंडावा में कांग्रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 हजार से ज्यादा मतों से जीती तो वहीं खींवसर की सीट जिसमें कांग्रेस को काफी पिछड़ा हुआ माना जा रहा था. उसमें भी 5 हजार से कम मतों के अंतर से कांग्रेस पार्टी चुनाव हारी है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जाहिर की खुशी.

हालांकि अगर खींवसर सीट भी कांग्रेस जीतती तो शायद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना दिखता. जिस तरीके से हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित है इस जीत का असर यह दिखाई दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर जमकर आतिशबाजी की और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दी.

ये भी पढ़ें: खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप

कांग्रेस के विधायक प्रशांत बैरवा, मंत्री टीकाराम जूली और संगठन महामंत्री महेश शर्मा भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि इस जीत का असर आने वाले निकाय चुनाव पर भी साफ तौर पर दिखाई देगा. उन्होंने जनता का धन्यवाद देते हुए कहा यह जीत जनता की जीत है. वहीं उन्होंने हरियाणा में आए चुनाव नतीजों पर बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से एग्जिट पोल हरियाणा में फेल हुए हैं उससे साफ हो गया है की जनता कांग्रेस के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details