जयपुर.राजस्थान की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जहां मंडावा में कांग्रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 हजार से ज्यादा मतों से जीती तो वहीं खींवसर की सीट जिसमें कांग्रेस को काफी पिछड़ा हुआ माना जा रहा था. उसमें भी 5 हजार से कम मतों के अंतर से कांग्रेस पार्टी चुनाव हारी है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित है.
हालांकि अगर खींवसर सीट भी कांग्रेस जीतती तो शायद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना दिखता. जिस तरीके से हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित है इस जीत का असर यह दिखाई दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर जमकर आतिशबाजी की और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दी.