जयपुर. राजस्थान में 2018 विधानसभा चुनावों में गहलोत सरकार बनी थी. सरकार को बने ढाई साल का समय बीत चुका है, अभी तक राजनीतिक नियुक्तियों की आस देख रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ खाली ही हैं. पहले लोकसभा चुनावों में नतीजे उम्मीद के विपरीत आने और फिर कोरोना और राजनीतिक उठापटक ने राजनीतिक नियुक्तियों पर ब्रेक लगा दिया. जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे थे लग रहा था कि कार्यकर्ताओं को नियुक्तियों का तोहफा मिल सकता है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर से बिगड़े हालातों के बीच राजनीतिक नियुक्तियां फंसती नजर आ रही हैं.
पढ़ें: गहलोत सरकार के गले की फांस बनी राजनीतिक नियुक्तियां
नियुक्तियों के लिए मांगे 12 हजार नाम
राजस्थान में अलग-अलग जिला स्तर और उपखंड स्तर की कमेटियों में करीब 30 हजार से ज्यादा राजनीतिक नियुक्तियां दी जानी हैं. पहले राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रभारी अविनाश पांडे ने लिस्ट तैयार की. उनके प्रभारी पद से हटने के बाद उस लिस्ट को डस्टबिन में फेंक दिया गया. अब राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन फिर से इस प्रक्रिया को शुरू कर चुके हैं. इसके लिए उन्होंने 10 जिला स्तरीय और पांच उपखंड स्तरीय समितियों के लिए करीब 12 हजार नाम भी मांगे. लेकिन इन नामों पर अंतिम मुहर लगती उससे पहले ही कोरोना की दूसरी लहर आ गई और एक बार फिर से नियुक्तियां अटक गई.