जयपुर. देश हो या प्रदेश कोरोना ने हर किसी की सांसों को संकट में डाल रखा है. कोरोना से बचाव का एक ही रास्ता अब लोगों को दिख रहा है और वह है वैक्सीनेशन. लेकिन भले ही अब 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन देश में शुरू हो गया हो, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते अभी वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है.
ऐसे में अब राजस्थान के कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वैक्सीनेशन के लिए सरकार से डिमांड करने लगे हैं और यह डिमांड उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन से की है.
दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऑनलाइन पंजीकरण के समय ज्यादातर कार्यकर्ता परेशान हैं, लेकिन स्लॉट नहीं मिल रहा है. यह वही कार्य करता है, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर चुनाव में पार्टी के लिए काम किया. सदैव पार्टी के लिए समर्पित इन कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के दायित्व को देखते हुए कार्यकर्ताओं का टीकाकरण राजस्थान में शुरू किया जाए.