राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खींवसर और मंडावा उपचुनाव को लेकर बोले रघु शर्मा, कहा- उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की - Medical Minister Raghu Sharma News

प्रदेश के खींवसर और मंडावा में उपचुनाव सोमवार को समाप्त हो गया. वहीं, उपचुनाव समाप्त होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दावा किया है कि इन दोनों सीटों पर क्रांग्रेस की जीत पक्की है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा न्यूज , Medical Minister Raghu Sharma News

By

Published : Oct 21, 2019, 7:24 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सोमवार को खींवसर और मंडावा का उपचुनाव समाप्त हो गया. वहीं, चुनाव समाप्त होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है.

उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्कीः रघु शर्मा

इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में देशवासियों ने भाजपा को वोट दिया. लेकिन यह सरकार लोगों की आशाओं पर खरी नहीं उतर रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में जबरदस्त मंदी का दौर है. ऐसे में आम लोगों की रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत भी पूरी नहीं हो पा रही है. रघु शर्मा ने कहा कि अब जो उपचुनाव प्रदेश में हो रहे हैं जनता इसका जवाब बीजेपी को जरूर देगी.

पढ़ें-खींवसर में 15 साल में केवल डायलॉगबाजी हुई है, हमने विकास के मुद्दे पर लड़ा है उप चुनाव: खाचरियावास

वहीं, महाराष्ट्र और हरियाणा में हो रहे चुनाव को लेकर भी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि चुनाव में इस बार कांग्रेस जीत के साथ भाजपा को जवाब देगी. रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर राजनीति कर रही है, जबकि उसे आम लोगों से जुड़ी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए. लेकिन केंद्र में सत्ता में आने के बाद बीजेपी यह सब कुछ भूल चुकी है और देश के लोग बीजेपी को वोट देने के बाद अब पछता रहे हैं. तो ऐसे में जो उपचुनाव प्रदेश में हो रहे हैं उनमें कांग्रेस की जीत निश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details