राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हमारा मकसद राम राज्य की स्थापना, कांग्रेस भाजपा को बताएगी 'जय सियाराम' का मतलब : खाचरियावास

राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने विजयदशमी पर शस्त्र पूजन किया. इसके बाद उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देने के साथ-साथ भाजपा पर भी निशाना साधा. खाचरियावास ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए राम और सीता को अलग-अलग कर दिया है.

Pratap Singh Khachariyawas, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह

By

Published : Oct 8, 2019, 7:52 PM IST

जयपुर. विजयदशमी के अवसर पर राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शस्त्र पूजन किया. इस अवसर पर प्रताप सिंह ने राजस्थान में राम राज्य की स्थापना करने की बात कही. साथ ही भाजपा को भी निशाने पर लिया.

प्रताप सिंह ने भाजपा के जय श्रीराम के नारे को चुनावी नारा बताया. उन्होंने कहा हर हिंदू चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने और यह कांग्रेस पार्टी थी जिसने राम मंदिर के ताले खुलवाए थे. लेकिन भाजपा केवल राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति करती है.

मंत्री प्रताप सिंह बोले भाजपा कर रही है राम और सीता को अलग

'भाजपा को हम बताएंगे जय सियाराम के जयघोष का मतलब'
खाचरियावास ने भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वार्थ सिद्धि के लिए भाजपा ने जय सिया राम के जय घोष को जय श्री राम के चुनावी नारे में बदल दिया. प्राचीन काल से परंपरा रही है कि हिंदू समाज भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ ही माता-पिता का नाम लेता रहा है. लेकिन भाजपा ने अपने नारे में माता सीता को भगवान श्री राम से अलग करने का काम किया है.

पढ़ेंःकिसी नेता की कृपा से नहीं, कार्यकर्ताओं की ताकत से बना हूं प्रदेशाध्यक्ष : सतीश पूनिया

'हमारा मकसद राम राज्य की स्थापना'
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब जय सियाराम का जयघोष कर भाजपा के नेताओं को बताएंगे कि असली जयघोष और उसके मायने क्या हैं. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह ने राजस्थान में कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का मकसद राजस्थान में राम राज्य की स्थापना करना है. ऐसा राम राज्य जिसमें चाहे कोई भी धर्म हो कोई भी वर्ग सभी सुख और चयन के साथ जीवन बिता सकें.

पढ़ेंःअब राफेल आ गया है, दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारेंगे: जावड़ेकर

किया विधिवत शस्त्र पूजन
दरअसल आज विजयदशमी के मौके पर सरकारी बंगले पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शस्त्र पूजन किया. परिवार और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ अपने पारंपरिक अस्त्र और शस्त्रों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजन की क्षत्रिय समाज में सनातनी परंपरा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details