जयपुर.पूरे देश में 1 से 6 सितंबर तक जेईई मेंस और 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होने वाली है. इस संबंध में राजस्थान कांग्रेस परीक्षाओं को स्थगित करवाने के लिए प्रदर्शन करने की तैयारी में है.
नीट और जेईई की परीक्षा स्थगित करवाने के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन एआईसीसी के निर्देशों पर राजस्थान कांग्रेस की ओर से शुक्रवार 28 अगस्त को राजस्थान कांग्रेस की ओर से पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे. जयपुर में भी इन परीक्षाओं को स्थगित करवाने के लिए कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी. जयपुर में 11 बजे होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहेंगे.
पढ़ेंःExclusive: बिजली के बढ़े हुए बिलों का समाधान हमारे पास नहीं: ऊर्जा मंत्री
इस प्रदर्शन के लिए कांग्रेस पार्टी ने जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को चुना है. जयपुर एमएनआईटी पर ही कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करेंगे और केंद्र सरकार से इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना और उन्हें संक्रमण के खतरे में डालना गलत है. कांग्रेस पार्टी इसकी खिलाफत करती है.
पढ़ेंःराजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन का दौरा तय
हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार नहीं मानती है और परीक्षा स्थगित करने को तैयार नहीं होती है तो फिर मजबूरी में राजस्थान को भी अपने बच्चों को परीक्षाओं में बैठाना होगा, क्योंकि यह परीक्षाएं केंद्र के स्तर पर होती है. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस की ओर से 'स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी' नाम से भी ऑनलाइन अभियान सुबह 10 बजे से चलाया जाएगा.