राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

11 जून को पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस उतरेगी सड़को पर, पेट्रोल पंप पर होगा विरोध प्रदर्शन

प्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुई महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कोरोना काल में सड़कों पर उतरेगी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल पंपों पर हाथ में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

जयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, Congress demonstration in Jaipur
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

By

Published : Jun 8, 2021, 7:57 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पेट्रोल डीजल केबढ़ते हुई महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कोरोना काल में सड़कों पर उतरेगी. 11 जून को कांग्रेस की ओर से सभी जिला और ब्लॉक स्तर पर पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल पंपों पर हाथ में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. एआईसीसी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिला कांग्रेस कमेटी को निर्देश दे दिए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि जनता कोरोना से जूझ रही है इसके बावजूद लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.

पढ़ेंःसौम्या गुर्जर को हटाने पर डोटासरा ने उठाए धारीवाल के विभाग पर सवाल, कहा- ऐसी घटना से बचा जाना चाहिए था

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब क्रूड ऑयल के दाम कम हो रही है तब केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई से जनता की कमर टूट गई है ऐसे में कांग्रेस जनता की आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरेगी. डोटासरा ने कहा कि साल 2014 के बाद जितनी बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है उतनी आज तक के इतिहास में कभी नहीं बढ़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details