जयपुर.पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर राजस्थान कांग्रेस शुक्रवार को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. इस दौरान परिवहन मंत्री ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 के पार पहुंच गया है. इसको लेकर पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम का असर सीधे आम जन की जेब पर देखने को मिल रहा है. इनके दाम बढ़ने से रोजाना उपयोग में आने वाली चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब क्रूड ऑयल के दाम अधिक थे. अभी क्रूड ऑयल के दाम कम है लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) ज्यादा है. वहीं गैस के दाम आसमान छू रहे रहे हैं. खाचरियावास ने मोदी सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार को मनमोहन सिंह के दौरान जो पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लिया जाता था, उतना ही टैक्स आम जनता से लें. जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आए.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मी तेज...पायलट कैंप के विधायक बोले- आगे भी जारी रहेगी लड़ाई
उन्होंने जानकारी दी कि कांग्रेस जयपुर के 250 वार्डों में पेट्रोल पंप के बाहर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव जब थे, तब प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर थे लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद लगातार तेल के दाम में बढ़ोतरी होने लगी. वहीं उन्होंने राजस्थान से ज्यादा टैक्स मध्य प्रदेश की सरकार पेट्रोल और डीजल पर वसूल रही है. अभी बीते दिनों ही राजस्थान सरकार ने टैक्स में कमी की थी. जिससे आम जनता को 3 रुपए तक की राहत भी मिली थी लेकिन केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है. जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है.