राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस ज्यादा दिनों तक राजस्थान में राज नहीं कर सकेगी : हनुमान बेनीवाल

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश कांग्रेस और सरकार में चल रही उथल-पुथल के बीच नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बड़ा बयान दिया है.

बेनीवाल ने कहा- मोदी जी नहीं कांग्रेसी खुद ही लड़कर अपनी सरकार गिरा लेंगे

By

Published : May 29, 2019, 5:27 PM IST

जयपुर.हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि 99 सीट लेकर वेंटिलेटर पर आई कांग्रेस राजस्थान में ज्यादा दिनों तक सरकार में रहती नहीं दिख रही. बेनीवाल के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि कांग्रेसी नेता खुद आपस में लड़कर ही गिरा लेंगे. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए हनुमान बेनीवाल ने यह बात कही.

VIDEO : मंत्री पद की लॉबिंग में जुटे बेनीवाल,संगठन महामंत्री से की मुलाकात

मंत्री पद की लॉबिंग में जुटे बेनीवाल
दरअसल, हनुमान बेनीवाल यहां संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में नागौर क्षेत्र में की गई भाजपा संगठन की ओर से मदद के लिए शुक्रिया अदा करने आए थे. हालांकि हनुमान बेनीवाल की इस कवायद को सियासी गलियारों में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर उनकी लॉबिंग के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन बेनीवाल इससे इनकार करते हैं और उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने या ना करने के फैसले को प्रधानमंत्री पर छोड़ते हैं. बेनीवाल के अनुसार किसे मंत्री पद देना है और किसे नहीं, यह तय करने का अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है.

भाजपा को आरएलपी का समर्थन रहेगा जारी
भाजपा से गठबंधन के बाद अब हनुमान बेनीवाल मोदी मंत्रिमंडल में जगह पाने की कोशिश में हैं और इसके लिए उन्होंने लॉबिंग भी शुरू कर दी है. माना जा रहा है प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात के दौरान भी बेनीवाल ने यही चर्चा की. हालांकि मंत्री पद का अंतिम निर्णय प्रदेश नेतृत्व नहीं बल्कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्तर पर लिया जाना है. ऐसे में अब बेनीवाल उनके समर्थकों को इंतजार है मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर शुभ सूचना का. वहीं मोदी मंत्रिमंडल में उन्हें जगह मिलती है या नहीं यह तो गुरुवार को ही साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details