जयपुर. केंद्र का बजट आ चुका है और अब बारी राजस्थान के बजट की है. प्रदेश का कांग्रेस संगठन केंद्र के बजट की खामियां बताने के बाद राजस्थान के बजट की तैयारी में जुट गया है. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री बजट से पहले विभिन्न संगठनों से सुझाव ले रहे हैं.
सुझाव देने वालों में इस बार विभिन्न संगठनों के साथ ही कांग्रेस संगठन भी शामिल होगा. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक जो बजट दिए वह बेहतरीन थे क्योंकि इन में केवल घोषणाएं ही नहीं थी बल्कि उनका इंप्लीमेंटेशन भी किया गया.
कांग्रेस संगठन भी देगा बजट संबंधी सुझाव यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने किया बजट पूर्व संवाद, कहा- सरकार कर्मचारियों के हित में सदैव तत्पर...कर्मचारी बोले वेतन कटौती बंद करे सरकार
अलग से कृषि बजट की घोषणा :डोटासरा ने कहा कि जो पैसा मार्च तक लिया जाता है वह दिसंबर तक ही 90% खर्च हो जाना साफ बताता है कि राज्य सरकार की आमजनता के लिए मंशा ठीक है. पहली बार किसानों के लिए अलग से कृषि बजट की घोषणा हो चुकी है जो इस बार अलग से पेश भी होगा. इसके साथ ही डोटासरा ने कहा कि जो बजट इस बार पेश होगा उसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से भी सुझाव मुख्यमंत्री को दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan budget 2022 : प्रदेश के बजट को लेकर आमजन, किसान और युवा वर्ग को काफी उम्मीदें...जाने क्या हैं मांगें
कांग्रेस कमेटी के सुझाव होंगे बजट में भी शामिल :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कि मुख्यमंत्री जो बजट पेश करेंगे उसमें कांग्रेस पार्टी आम लोगों की जन भावना को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करेगी और उन्हें उम्मीद है कि संगठन की ओर से दिए गए सुझाव को बजट में भी शामिल किया जाएगा. डोटासरा ने कहा कि जल्दी ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संगठन के नेता आपस में चर्चा करेंगे. जो आम जनता से जुड़ी समस्याएं हैं उनके सुझाव प्रदेश कांग्रेस कमेटी नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगी.