जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री एवं गुजरात प्रभारी रघु शर्मा गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और वहां गुजरात को लेकर उनकी राहुल गांधी से चर्चा होगी. अपने निवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए रघु शर्मा ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की 25 साल की विफलताओं को फोकस कर उन्हें जनता के बीच लेकर जाएंगे और गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाएगी.
रघु शर्मा ने कहा कि गुजरात में चुनाव होने वाले हैं और इस पर चर्चा के लिए वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से राहुल गांधी शुक्रवार को 2 घंटे तक मुलाकात करेंगे. उसके बाद गुजरात में नई लीडरशिप आएगी. वहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष ने भी इस्तीफा दिया हुआ है. उसके बाद पार्टी हाईकमान क्या फैसला लेता है, उसके अनुसार कार्यकारिणी का गठन होगा.
रघु शर्मा ने कहा बीजेपी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे पढ़ें- राजस्थान: कांग्रेस हाईकमान का फाेकस सचिन पायलट से जुड़े मुद्दों को सुलझाने पर, मंत्रिमंडल विस्तार पर संशय!
शर्मा ने कहा कि गुजरात में संगठन को मजबूत किया जाएगा और इसके बाद बूथ लेवल तक जाएंगे. उन्होंने कहा कि 25 साल में भारतीय जनता पार्टी की विफलताओं को रेखांकित कर उन विफलताओं को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी और हम सरकार बनाएंगे. आज भी गुजरात में बेरोजगारी है और महंगाई बढ़ रही है. गरीब और मध्यम वर्ग को वहां शिक्षा का स्तर नहीं मिल पा रहा और चिकित्सा की सुविधाओं की कमी है. मध्यम और गरीब परिवार को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए काम नहीं हुआ है, हम लोग उस पर फोकस करेंगे.
एसपी सिंह बघेल के मुख्यमंत्री गहलोत को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि हम भी उनकी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन भाषा की मर्यादा तो सबके लिए लागू होती है. भारत सरकार मैं बैठा जिम्मेदार व्यक्ति हमारे 8 करोड़ मतदाताओं के द्वारा निर्वाचित मुख्यमंत्री के लिए इस तरह का बयान देता है तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मैं इसकी निंदा करता हूं और इसका खामियाजा दोनों उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को चुकाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती और राजस्थान के लोग यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि यहां अशोभनीय और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल हो.