जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा था कि राज्यपाल संवैधानिक संस्था है और उन्हें इस पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. अगर राजस्थान में ऐसा नहीं होता है तो जनता राजभवन का घेराव कर सकती है. उस समय जब इस बयान का विरोध हुआ तो मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह केवल एक राजनीतिक बयान है लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि कांग्रेस पार्टी की ओर से सही में ऐसा किया जा सकता है.
बताते चलें कि अब जनता तो नहीं लेकिन देशभर में कांग्रेसी राजभवन का घेराव करेंगे. दरअसल कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने एक TWEET कर यह जानकारी दी है कि भाजपा जिस तरीके से चुनी हुई सरकारों को गिराने के षड़यंत्र रच रही है. वह देश में लोकतंत्र की हत्या करने का एक तरीका है. इसके विरोध में देश भर की प्रदेश कांग्रेस कमेटियों की ओर से हर प्रदेश के राजभवन का घेराव किया जाएगा.