राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल का Tweet, 27 जुलाई को कांग्रेस करेगी देश के राजभवनों का घेराव - राजस्थान पॉलिटिकल संग्राम

कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने एक TWEET कर यह जानकारी दी है कि भाजपा जिस तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का षड़यंत्र रच रही है. वह देश में लोकतंत्र की हत्या करने का तरीका है. इसके विरोध में देश भर की प्रदेश कांग्रेस कमेटियों की ओर से हर प्रदेश के राजभवन का घेराव किया जाएगा.

Rajya Sabha MP KC Venugopal
केसी वेणुगोपाल का TWEET...

By

Published : Jul 25, 2020, 8:08 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा था कि राज्यपाल संवैधानिक संस्था है और उन्हें इस पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. अगर राजस्थान में ऐसा नहीं होता है तो जनता राजभवन का घेराव कर सकती है. उस समय जब इस बयान का विरोध हुआ तो मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह केवल एक राजनीतिक बयान है लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि कांग्रेस पार्टी की ओर से सही में ऐसा किया जा सकता है.

बताते चलें कि अब जनता तो नहीं लेकिन देशभर में कांग्रेसी राजभवन का घेराव करेंगे. दरअसल कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने एक TWEET कर यह जानकारी दी है कि भाजपा जिस तरीके से चुनी हुई सरकारों को गिराने के षड़यंत्र रच रही है. वह देश में लोकतंत्र की हत्या करने का एक तरीका है. इसके विरोध में देश भर की प्रदेश कांग्रेस कमेटियों की ओर से हर प्रदेश के राजभवन का घेराव किया जाएगा.

पढ़ेंःविधायक दल की बैठक: विधायकों ने कहा- चाहे PM या राष्ट्रपति के निवास पर जाकर प्रदर्शन करना पड़े, हम तैयार हैं

इससे पहले 26 जुलाई को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे देश में "स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी" ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा. पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से होने वाले इस प्रदर्शन से एक बात साफ हो गई है कि केसी वेणुगोपाल ने यह TWEET राजस्थान में चल रहे राजभवन और सरकार के टकराव के बाद किया है और इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान में सरकार और राजभवन के बीच टकराव और गतिरोध बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details