जयपुर.गुजरात में अब यह तय हो गया है कि राज्यसभा के लिए दोनों ही प्रत्याशी शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में अब यह संभावना है कि तमाम विधायक जयपुर के एक निजी होटल में ही रुकेंगे.
गुलाबी नगरी के भ्रमण पर निकले विधायक बीते 4 दिनों से यह तमाम विधायक होटल के बाहर नहीं निकल रहे थे, लेकिन आज जैसे ही तय हुआ कि दोनों राज्यसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे. उसके बाद विधायक जयपुर घूमने के लिए निकल गए हैं. गुजरात कांग्रेस के करीब 18 विधायक जयपुर भ्रमण के लिए निकले हैं.
यह भी पढ़ेंःEXCLUSIVE: भाजपा प्रत्याशी लखावत लड़ेंगे चुनाव, कटारिया ने कहा- कांग्रेस के असंतोष का मिलेगा फायदा
बता दें कि ये विधायक किसी पर्यटन स्थल पर न जाकर वर्ल्ड ट्रेड पार्क और गौरव टावर में जाएंगे, ताकि वहां पर शॉपिंग की जा सके. हालांकि यह कहा जा रहा है कि इन विधायकों को जयपुर से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है, जिसमें छत्तीसगढ़ का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है.
लेकिन अभी यह पता नहीं हुआ है और होटल के तमाम कमरे 25 मार्च तक बुक हैं. लेकिन कोरोना वायरस के असर के चलते अब तक जो विधायक जयपुर से नहीं निकल रहे थे. वह पहली बार बस में सवार होकर घूमने निकले हैं.