जयपुर.राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस 26 जुलाई को जयपुर के गवर्नमेंट हॉस्टल में सत्याग्रह (congress satyagraha program against Bjp ) करेगी. सत्याग्रह के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.
सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में 26 जुलाई को कांग्रेस करेगी सत्याग्रह - Congress leaders will organize a Satyagraha program on July 26
सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेता 26 जुलाई को सत्याग्रह का कार्यक्रम (congress satyagraha program against Bjp ) करेंगे. इस कार्यक्रम में मंत्री, विधायक सहित कार्यकर्ता शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर के शहीद स्मारक पर होने वाले इस सत्याग्रह कार्यक्रम के जरिए केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा, साथ ही संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग को रोकने की मांग की जाएगी. इससे पहले जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस मिला था और पूछताछ के लिए बुलाया गया था. तब भी देश भर में कांग्रेस के नेताओं ने इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं अब कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को ईडी से नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है. वह अपने इस आक्रोश को सत्याग्रह के इस कार्यक्रम के जरिए जाहिर (congress leader are protesting against bjp) करेंगे.