जयपुर.पूरा देश इस साल महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के तौर पर मना रहा है. तो वही कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि महत्मा गांधी की 150 वीं जयंती 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक एक सप्ताह तक मनायी जायेगी.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक हफ्ते पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस पढ़ेंःMV act 2019 : जानें, नए नियमों का उल्लंघन करने पर कितना भरना पड़ेगा जुर्माना
इसके लिए एआईसीसी के संगठन महामंत्री के सी वेनूगोपाल ने सभी प्रदेश काग्रेस कमेटियों को निर्देश जारी किये हैं. एआईसीसी की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक पूरे सप्ताह कांग्रेस देशभर में महात्मा गांधी जयंती मनायेगी. इसमें 2 अक्टूबर को पूरे देश की प्रदेश कांग्रेस की ओर से बड़ी पदयात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान पदयात्रा में शामिल नेता गांधी टोपी पहनकर महात्मा गांधी की फोटा और उनके लिखी बातें स्लोगन के तोर पर हाथ में रखेंगे.
पढ़ेंःLoC के पास पाक के 2000 जवान तैनात, भारत सतर्क
वहीं 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सभी प्रदेश, जिला और ब्लॉक लेवल के नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर महात्मा गांधी के लेक्चर, सेमीनार ओर डिबेट आयोजित करवायेंगे. जिसकी थीम महात्मा गांधी की आज के समय में राजनीतिक और सामाजिक परिर्दश्य में सार्थकता होगी. ये आदेश सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों को भिजवा दिये हैं.