राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहलू खान को मुख्यमंत्री और कांग्रेस बनाना चाहती है अपना ब्रांड एंबेसडर : सतीश पूनिया

गत दिनों पहले चर्चित पहलू खां के साथ मॉब लिंचिंग मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री का एक बयान सामने आया था. इस बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. पूनिया का कहना है कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस, पहलू खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते हैं.

जयपुर, pahlu khan as vote bank

By

Published : Nov 1, 2019, 4:40 PM IST

जयपुर.अलवर में कथित मॉब लिंचिंग का शिकार हुए पहलू खां मामले में हाल ही में आई हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद आए मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस पहलू खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है.

मॉब लिंचिंग मामले में मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा का पलटवार

कांग्रेस की नजरों में वोट बैंक हो सकता है, लेकिन भाजपा अपने पुराने स्टैंड पर अब भी कायम है. भाजपा सरकार के कार्यकाल के मामले में जो तत्कालिक मिले उसके आधार पर कार्रवाई की गई. आगे अगर इस पर कोर्ट की कोई टिप्पणी आती है तो भाजपा कुछ नहीं बोलना चाहेगी. लेकिन, मौजूदा सरकार को जो उचित लगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ें:प्रदेश में स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर बड़ा मास्टरस्ट्रोक, शिक्षामंत्री खुद स्कूलों में जाकर करेंगे संवाद

गौरतलब, है कि हाईकोर्ट ने पहलू खां मामले में हाल ही में टिप्पणी की थी कि जब पहलू खां गौ तस्कर होने के कोई सबूत नहीं मिले तो पुलिस ने इन धाराओं में मुकदमा क्यों बनाया. वहीं, मुख्यमंत्री ने कोर्ट की टिप्पणी को आधार बनाते हुए पिछली भाजपा सरकार पर टिप्पणी की थी कि पिछली सरकार ने बिना तथ्यों के ही इस पूरे मामले में गलत मामले दर्ज कर लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details