जयपुर.अलवर में कथित मॉब लिंचिंग का शिकार हुए पहलू खां मामले में हाल ही में आई हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद आए मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस पहलू खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है.
कांग्रेस की नजरों में वोट बैंक हो सकता है, लेकिन भाजपा अपने पुराने स्टैंड पर अब भी कायम है. भाजपा सरकार के कार्यकाल के मामले में जो तत्कालिक मिले उसके आधार पर कार्रवाई की गई. आगे अगर इस पर कोर्ट की कोई टिप्पणी आती है तो भाजपा कुछ नहीं बोलना चाहेगी. लेकिन, मौजूदा सरकार को जो उचित लगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करनी चाहिए.