जयपुर.राजस्थान के कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखकर मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 5 ए और12 को जोडऩे वाली पुलिया को अतिक्रमण मुक्त करवाकर उसे चौड़ा करने के लम्बित प्रस्ताव को शुरू करवाने के लिये आग्रह किया है.
अतिक्रमण कार्य बंद कराने को लेकर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ने लिखा स्वायत्त शासन मंत्री को पत्र पढ़ें- बाड़मेर : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 की मौत, 15 से अधिक घायल
डॉ.अर्चना शर्मा ने पत्र के जरिये कहा है कि बीते सालों में पुलिया के दोनों तरफ स्थानीय प्रतिनिधियों के प्रश्रय में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बढ़ावा दिया गया है. जिसके कारण पुलिया क्षतिग्रस्त भी हुई है, और स्थानीय नागरिकों को आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिया के पास स्थित एक प्रतिष्ठान की ओर से मंदिर से बिजली तक चोरी की जा रही थी, जिसका कनेक्शन हाल ही में विद्युत विभाग के तरफ से काटा गया है.
उन्होंने ये भी कहा कि स्थानीय जनता की मांग है कि उक्त पुलिया की चौड़ाई को विस्तार देकर इसे अतिक्रमण मुक्त करवाया जाये क्योंकि यहां संचालित होने वाले थड़ी-ठेलों के कारण असामाजिक तत्वों का दिन-रात बोलबाला रहता है. और पुलिया को अतिक्रमण मुक्त करने और इसकी चौड़ाई को बढ़ाने का प्रस्ताव जेडीए में लम्बित है जिसके लिए स्वायत्त शासन मंत्रीजी से अनुरोध किया गया है कि उक्त पुलिया के विस्तार के काम को गति दिलवाये.