जयपुर.प्रदेश के 6 जिलों की पंचायत समितियों के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. जयपुर में जिले में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है. 22 पंचायत समितियों में से 10 पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 पर निर्दलीय और 1 पर आरएलपी का बोलबाला है. तीन पंचायत समितियों में मुकाबला टाई हुआ है. वहीं एक पंचायत समिति में निर्दलीय उम्मीदवारों ने ज्यादा जीत दर्ज की है.
जयपुर में सांगानेर, जमवारामगढ़, चाकसू, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल, तुंगा, बस्सी, सांभर लेक, झोटवाड़ा, विराटनगर पंचायत समितियों में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय माना जा रहा है. जबकि दूदू, फागी, कोटखावदा, मौजमाबाद, गोविंदगढ़, जालसू , कोटपूतली और माधोराजपुरा में बीजेपी का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है.
जयपुर जिले की तीन पंचायत समितियों में पेंच फंसा है. यहां निर्दलीय और आरएलपी किंग मेकर की भूमिका में हैं. आमेर, पावटा और आंधी कांग्रेस और भाजपा ने बराबर वार्ड जीते हैं, ऐसे में सभी की नजरें यहां पर टिकी हैं.