राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

13 से 17 मई तक यात्रा की जगह होगा कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण शिविर, 17 मई को जयपुर में होगा रोड शो - jaipur latest news

कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा जयपुर में प्रवेश कर चुकी है. कांग्रेस का सेवादल का प्रशिक्षण शिविर 13 मई से 17 मई तक आयोजित (Congress training camp will be held in place of Gaurav Yatra) होगा. कांग्रेस 17 मई को गौरव यात्रा के तहत रोड शो निकालेगी.

Congress training camp will be held in place of Gaurav Yatra
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़

By

Published : May 9, 2022, 9:28 PM IST

जयपुर. कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही आजादी की गौरव यात्रा अब जयपुर (Congress training camp will be held in place of Gaurav Yatra) जिले में प्रवेश कर चुकी है. सोमवार रात जयपुर जिले के दूदू में इस गौरव यात्रा के स्वागत के साथ ही रात्रि सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही बड़ी तादाद में सेवादल के साथ ही कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. लेकिन कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के चलते अब आजादी की गौरव यात्रा में कुछ बदलाव किया गया है और 13 मई के स्थान पर अब 17 मई को आजादी की गौरव यात्रा के तहत जयपुर में रोड शो किया जाएगा.

13 मई से 17 मई तक अब आजादी की गौरव यात्रा का जयपुर में विश्राम रहेगा. इस दौरान इन कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होगा. आजादी की गौरव यात्रा के लिए जयपुर के प्रभारी बनाए गए आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और राजस्थान ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जयपुर जिले के नेताओं के साथ बैठक ली. बैठक के बाद धर्मेंद्र राठौर ने यात्रा में हुए बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया की जयपुर में जो रोड शो 13 मई को होना था, अब वह 17 मई को होगा. जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे. बता दें कि जयपुर जिले में अब यह यात्रा 13 दिन रहेगी और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 21 मई को कोटपुतली में बड़ी सभा की जाएगी. इस सभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के भी आने की संभावना है.

पढे़:'एकता और भाईचारा' के संदेश के साथ अजमेर पहुंची आजादी की गौरव यात्रा...निशाने पर भाजपा-आरएसएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details